ग्रामीणों की पुस्तानी ज़मीन को प्राधिकरण की टीम ने तोड़ा, किसानों के किया विरोध
इस दौरान पुलिस पुलिस कर्मियों द्वारा किसानों पर लाठी-चार्ज किया गया जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।;
नोएडा (धीरेन्द्र अवाना) : सोरखा गांव में जमीन कब्जा मुक्त कराने पहुंची नोएडा प्राधिकरण की टीम को एक बार फिर किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा।इस दौरान पुलिस पुलिस कर्मियों द्वारा किसानों पर लाठी-चार्ज किया गया जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।किसानों का आरोप है कि ये उनकी पुस्तानी ज़मीन को बिना कोई नोटिस दिए तोड़ दिया गया।विरोध करने पर किसानों को बुरी तरह से पीटा।
घटना से नाराज किसानों ने एकत्रित होकर सेक्टर-113 थाने का घेराव किया।इस दौरान किसानों ने मौके पर पहुंचे डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद से निखिल मित्तल जेई,पकंज वर्मा, रईस अहमद व अन्य दो सिपाहियों पर कार्रवाई की मांग की।इस मामले में डीसीपी ने एफआईआर कराने का आश्वासन दिया।इसके बाद किसान नेता सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में किसानों का प्रतिनिधिमंडल एसीईओ से मिला और उनके समक्ष तीन मांगे रखी।पहली मांग वरिष्ठ प्रबंधक वर्क सर्किल 6 के वी सिंह को तुरंत बर्खास्त किया जाए।
इस पर एसीईओ ने आश्वासन दिया कि एक हफ्ते के भीतर कार्यवाही सुनिश्चित हो जाएगी।दूसरी मांग प्राधिकरण की पुलिस फोर्स में मौजूद रईस अहमद पंकज वर्मा वह अन्य दो पुलिस वालों के खिलाफ एफआईआर व निलंबन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।इसपर एसीईओ ने आश्वासन दिया कि प्राधिकरण की पुलिस फोर्स में मौजूद पुलिस वालों पर एफआईआर दर्ज होकर निलंबन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।तीसरी मांग किसानों की भूमि पर मकान बनाने की परमिशन दी जाए।
इसपर एसीईओ ने आश्वासन दिया कि विगत एक सप्ताह के भीतर जांच कर किसानों को उनके घर बनाने की आजादी मिल जाएगी।भारतीय किसान परिषद ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उपर्युक्त मांगो पर तीन दिनों में कारवाई नहीं होती तो चौथे दिन प्राधिकरण का घेराव कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।