नोएडा के सेक्टर42 मे नोएडा प्राधिकरण कर्मियो की दबंगई सामने आयी हैं यहां पर एक गन्ने के जूस की ठेली लगाने वाला मजदूर गन्ने का जूस बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है नोएडा के सेक्टर42 के गांव अगाहपुर मे आज सुबह हर रोज की भांति सडक किनारे गन्ने का जूस बेच रहा था।
इसी दौरान नोएडा प्राधिकरण कि टीम आकर उसके साथ अभद्रता करती हैं और ठेले बाला प्राधिकरण कर्मियों से मांफी मांगता है कि साहब अब हम यहां पर जूस नहीं बेंचेंगे ,बहुत गुजारिश करने के बाद भी प्राधिकरण कर्मियों ने एक न सुनी और बुल्डोजर का उपयोग कर , गन्ने के जूस की ठेली को बुल्डोजर से उठा कर ले गए प्राधिकरण कर्मियो का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल, हो रहा है।