पीलीभीत में मास्क और सेनेटाइजर की ओवररेटिंग पर दो मेडिकल किये एसडीएम ने सीज

Update: 2020-03-19 07:03 GMT

पीलीभीत में सख्ती के बाद भी शहर के कुछ मेडिकल स्टोर पर मॉस्क और सेनेटाइजर की ओवररेटिंग हो रही थी। इस पर शिकंजा कसा गया है, एक मेडिकल स्टोर पर 80 रुपये का मॉस्क बिकता हुआ पाया गया तो दो दूसरे मेडिकल स्टोर पर सेनेटाइरज की ओवररेटिंग पकड़ी गई।

सिटी मजिस्ट्रेट ने दोनों मेडिकल स्टोर को तत्काल प्रभाव से बंद कराकर चाबियों को कब्जे में ले लिया। वहीं दो जिम और एक शॉपिंग मॉल को भी बंद कराया गया,कोरोना संक्रमण को लेकर दवा करोबारियों ने मॉस्क और सेनेटाइजर की ओवररेटिंग शुरू कर दी। इसको लेकर सरकार ने इन वस्तुओं को राज्य आवश्यक वस्तु अनिधिनिय में शामिल कर दिया। ताकि इसकी कालाबाजारी पर रोक लग सके,कोरोना वायरस को लेकर जनपद में लगातार प्रशासन अलर्ट है।

Tags:    

Similar News