लालबत्ती लगी थार गाड़ी पर पिस्टल लहराते हुए वीडियो वायरल,पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार ....

Update: 2022-09-28 09:18 GMT

थार गाड़ी में पिस्टल लहराने वाला और उसकी बराबर वाली सीट पर बैठा फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों युवकों को इंस्टाग्राम में Reels बनाकर डालने का शौक है. इसी के चलते उन्होंने पुलिस की वर्दी भी किराए पर ली थी. पुलिस ने बताया कि पिस्टल लहराने वाले युवक का नाम आकाश है और फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बने युवक का नाम अंकित है. फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों से पूछताछ जारी है. जिस Thar गाड़ी में दोनों ने रील बनाई थी,

उसे भी बरामद कर लिया गया है. बता दें, सोशल मीडिया पर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र से एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें एक युवक गाड़ी चलाते हुए पिस्टल लहराता दिखा. तो वहीं, दूसरा युवक पुलिस की वर्दी में बैठा हुआ था. उसके कंधे पर इंस्पेक्टर रैंक के थ्री स्टार लगे थे. साथ ही गाड़ी के डैशबोर्ड पर लाल बत्ती लगी हुई थी. और उसके पास ही पुलिस कैप भी रखी हुई थी

. हाल ही में नोएडा में इंटरनेट पर रील बनाने के एक शौकीन का हाथ में पिस्टल लहराकर फायर करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हआ था. जानकारी के मुताबिक, वीडियो नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे इलाके का था. जिसमें एक युवक रील बनाने के लिए अपने हाथ में पिस्टल थामे दिखा. युवक वीडियो में पिस्टल से फायरिंग भी कर रहा है. फायरिंग करने वाले युवक के पीछे एक और युवक भी खड़ा है.

आपको बता दें कि, इससे पहले भी नोएडा में कई तरह के वीडियो वायरल हुए हैं. जिसमें चाहे पिस्टल, कार या बाइक से स्टंट हो या फिर फायरिंग करने के हों. हालांकि, पुलिस ने इस तरह के मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोच कर सलाखों के पीछे भी भेजा है.

Tags:    

Similar News