ले मार, ले मार और धांय-धांय..सपा नेता और पूर्व MLA उम्मीदवार का बेटे समेत मर्डर..गोलीकांड का VIDEO वायरल

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Update: 2020-05-19 09:22 GMT

संभल : लॉकडाउन के दौरान भी उत्तर प्रदेश में अपराध नहीं रुक रहे हैं। संभल जिले में आपसी विवाद को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता और उनके बेटे की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। संभल एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। 3 टीमें गठित की गई हैं। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। जांच जारी है।

एसपी ने बताया संभल के बहजोई थाना क्षेत्र में मंगलवार को एसपी नेता छोटे लाल दिवाकर (50) और उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एसपी ने बताया की बहजोई थाना क्षेत्र के शमशोई गांव में मनरेगा के तहत सड़क बन रही थी और उसे लेकर छोटे लाल दिवाकर और सविंदर के बीच विवाद हो गया और कहासुनी के बीच गोलियां चलीं जिसमें छोटे लाल दिवाकर (50) और उनके बेटे सुनील कुमार (28) की मौत हो गई।

हत्याकांड का वीडियो वायरल 

Full View


आरोपियों को पकड़ने के लिए बनी 3 टीमें

उन्होंने बताया कि इस संबंध में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीम बनाई गई हैं। पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, 'छोटे लाल दिवाकर हमारी पार्टी के कर्मठ नेता थे, उन्हें पार्टी ने 2017 में चंदौसी विधानसभा से टिकट दिया था लेकिन यह सीट गठबंधन में चली गई थी।'

पूर्व सांसद बोले- एसपी कार्यकर्ताओं की हत्या कराई जा रही

उन्होंने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा,'संभल में हमारे नेता की हत्या से यह बात साफ है की पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है और प्रदेश में विपक्षी पार्टी के लोगों ख़ासकर एसपी कार्यकर्ताओं की खुले आम हत्याएं की जा रही हैं।'

कांग्रेस बोली- लाइव कैमरे पर हो रहा है मर्डर

यूपी कांग्रेस ने मामले पर योगी सरकार पर निशाना साधा। यूपी कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'जब यूपी में सीएम खुद नकली फोटोशॉप बैठ के बनवा रहे हैं, उस समय यूपी की कानून व्यवस्था का हाल देखिए। लाइव कैमरा पर मर्डर हो रहे हैं यूपी में। जंगलराज बना दिया है योगी जी ने।'

एसपी बोली- हत्यारी सरकार

वहीं समाजवादी पार्टी ने यूपी सरकार को हत्यारी सरकार बताते हुए कहा, हत्यारी सरकार! BJP के सत्ता संरक्षित गुंडे कर रहे जनता की आवाज उठाने वालों पर प्रहार। संभल के दलित नेता और चंदौसी से पूर्व सपा विधानसभा प्रत्याशी छोटे लाल दिवाकर समेत उनके पुत्र की हत्या दुखद। परिजनों के प्रति संवेदना। हत्यारों को गिरफ्तार कर हो न्याय।' 

Tags:    

Similar News