संतकबीर नगर: समाजवादी पार्टी के एमएलसी सन्नी यादव ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि देश के सभी बाबा पागल हो गए है. उन्होंने कहा कि भाजपा में जितने बाबा है सब पागल और मूर्ख हो गए है.
सपा एमएलसी ने कहा है कि प्रदेश की समस्या से बाबा का कोई लेना देना नही है. बीजेपी केवल हिन्दू मुस्लिम और मंदिर मस्जिद की बात पर राजनीति करती है. भाजपा के लोग नौटंकी और पाखंडी लोग है. श्री राम के नाम पर करते राजनीत है. सपाई अगर एमपी चुनाव में वयस्त नही होता तो हम उद्धव ठाकरे को यूपी में घुसने नही देते.
बता दें कि अयोध्या में हुए भारी भीड़ जमावड़ा के बाद एमएलसी सन्नी यादव का बयान आया है. इससे अब एक बार फिर यूपी में राजनैतिक सरगर्मी बढ़ी है.