जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरस्त लागू करना प्राथमिकता होगी - आकाश तोमर

Update: 2018-09-01 16:59 GMT

नवागंतुक पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने जिले की पुलिस के मुखिया के रूप में कमान संभाल ली है. युवा आईपीएस अधिकारी ने अपनी पारी एसपी के रूप में संतकबीर नगर से शुरुआत की है. सौम्य स्वभाव, मृदुभाषी पुलिस अधिकारी के रूप में जाने जाते है. 


आकाश तोमर ने चार्ज ग्रहण करते समय कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को सुद्र्ण लागू करना उनकी प्राथमिकता होगी. जिले के प्रत्येक जरूरत मंद नागरिक को न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता होगी. जिले में किसी तरह का अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हर आदमी के लिए हम हर समय उसकी समस्या निस्तारण के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे. 


एसपी आकाश तोमर 2013 बैच के युवा आईपीएस अधिकारी है. अब तक एएसपी मथुरा, कानपुर और एसपी सिटी गाजियाबाद के रूप में अब तक कार्य कर चुके है. इनके नाम सबसे बड़ी उपलब्धी प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने उस समय जोड़ दी जब इनके द्वारा गाजियाबाद जनपद में सिटीजन वोलीएन्टर फ़ोर्स के नाम से बनाई योजना को पूरे प्रदेश में लागू कर दिया. एसपी अपने सख्त मिजाज को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहते है. 



Similar News