SP आकाश तोमर ने जनता को ही नहीं पुलिस को भी सुरक्षित रखने का उठाया वीणा, रात्रि ड्यूटी के लिए उपलब्ध कराई रिफ्लेक्टिव जैकेट

Update: 2018-11-21 13:05 GMT

शरद ऋतु मे शाम व रात्रि मे चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियो की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगरआकाश तोमर के आदेशानुसार सभी थानो को रिफ्लेक्टिव जैकेट प्रदान किये गये।


शरद ऋतु मे कोहरे व कुहासे के कारण वाहन चालको को स्पष्ट दिखाई न देने के कारण कई बार वाहन चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियो के साथ दुर्घटना हो जाती है, इस प्रकार की दुर्घटनाओ से बचने के लिये सभी थानो को रिफ्लेक्टिव जैकेट प्रदान किये गये है और पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा कड़े निर्देश निर्गत किये गये है कि रात्रि मे चेकिंग के दौरान सभी पुलिसकर्मी रिफ्लेक्टिव जैकेट अवश्य पहनेगे।


एसपी आकाश तोमर जिले में जनता की हिन् नहीं पाने पुलिस कर्मियों की सुरक्षा को लेकर भी चिंतित रहते है, इसलिए उन्होंने रात्रि ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों को रिफ्लेक्टिव जैकेट पहनने के सख्त आदेश दिए है ताकि कोई अनहोनी न हो।

Similar News