संतकबीरनगर पुलिस की निगरानी में सकुशल सम्पन्न हुई यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा

Update: 2018-11-18 13:07 GMT

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में आज आयोजित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018,जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस की निगरानी में सकुशल सम्पन्न हुई। जनपद में 10 परीक्षा केन्द्रों ब्लूमिंग बड्स एकेडमी,हीरालाल रामनिवास इण्टर कालेज,हीरालाल रामनिवास पीजी कालेज,कुड़ीलाल रुंगटा सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज,मौलाना आजाद इण्टर कालेज,नेहरु कृषक इण्टर कालेज,प्रहलाद राय बनारसी लाल बालिका इण्टर कालेज,सेण्ट थामस इण्टर कालेज,सूर्या इण्टरनेशनल एकेडमी,खलीलाबाद व संतकबीर आचार्य रामविलास इण्टर कालेज मगहर, खलीलाबाद केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित परीक्षा में प्रथम पाली 10.00 बजे से 12.30 बजे तक एवं 15.00 बजे से 17.00 बजे तक की परीक्षा में क्रमशः प्रथम पाली में 6248 व द्वितीय पाली में 3440 परीक्षार्थी कुल 9688 परीक्षार्थीयों की परीक्षा प्रस्तावित थी।


पुलिस अधीक्षक सन्तकबीर नगर द्वारा दिए गये निर्देश के अनुसार परीक्षा केन्द्रों पर तैनात पुलिस बल विद्यालय प्रशासन के साथ नियमानुसार परीक्षार्थियों की चेकिंग के साथ किसी भी परीक्ष्रार्थी द्वारा प्रवेश पत्र के अतिरिक्त अन्य किसी सामाग्री पुस्तक,मोबाइल,पेजर,इलेक्ट्रानिक घड़ी आदि परीक्षा हाल में नही जाने देने, बिना अनुमति / परिचय पत्र के किसी भी व्यक्ति को परीक्षा हाल मे नही जाने , परीक्षा केन्द्रों के पास ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग को पूर्णताः प्रतिबन्धित करने, निरन्तर भ्रमणशील रहकर परीक्षा केन्द्रों पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखते हुए परीक्षा की समाप्ति पर परीक्षार्थियों के आने जाने वाले मार्गों पर कानून व्यवस्था ,यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से बनाये रखने हेतु आदेशित किया गया था ।

Similar News