मरीज तीमारदारो के कंधे पर और स्ट्रेचर पर ढोए जा रहे पत्थर

स्पेशल कवरेज न्यूज़ की टीम पहुची अस्पताल, सच आया सामने

Update: 2019-08-05 12:16 GMT

श्रावस्ती। जहा एक तरफ सरकार तमाम स्वास्थ्य योजनाए लागू कर रही है उधर श्रावस्ती जनपद के भिनगा जिला चिकित्सालय मे आज एक बड़ा मामला सामने है। जिला चिकित्सालय मे रोगियों व मरीजो के लिए स्ट्रेचर की व्यवस्था नही है जबकी स्ट्रेचर से मरीजो के बजाए पत्थर ढोए जा रहे है और इधर किसी और अस्पताल के अधिकारों को कोई चिंता नहीं है।

इसकी आज अचानक स्पेशल कवरेज न्यूज़ की टीम संजय शुक्ला भिनगा जिला चिकित्सालय पहुंचे और अस्पताल पहुँचकर वहा ऐसा नज़ारा देखने को मिला की मरीजो के लिए स्ट्रेचर नहीं है मरीजो को कंधे पर तीमारदारो द्वारा लादकर ले जाया जा रहा है और एक तरफ स्ट्रेचर पर पत्थर लादकर ढोए जा रहे है ,और ये सब वहा अस्पाल प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा है, सवाल ये है क्या स्ट्रेचर पर पत्थरो को ढोने के लिए सरकार द्वारा मुहैया कराया गया है,मरीजों के लिए नहीं है, अब देखना ये है की क्या यहा के प्रशाशन कोई करवाई करती है, या मामले को यही दबा दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News