UP Election Commission: उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग ने MLC चुनाव के लिए जारी किया कार्यक्रम

5 विधान परिषद क्षेत्रों के लिए के लिए 30 जनवरी को होगा मतदान;

Update: 2022-12-29 15:45 GMT

* गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक, कानपुर खंड और बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक का कार्यकाल 12 फरवरी को खत्म हो रहा है।

* इलाहाबाद झांसी खंड और कानपुर खंड शिक्षक का कार्यकाल भी 12 फरवरी को खत्म हो रहा है।

* इन सभी पांचों विधान परिषद सीटों के लिए 5 जनवरी से नामांकन होगा. 30 जनवरी को सुबह 8 बजे से 4 बजे तक मतदान होगा तथा मतगणना 2 फरवरी को होगी।

Tags:    

Similar News