Breaking News : यमुनोत्री जा रहे गुजरात के तीर्थ यात्रियों की बस में लगी भीषण आग

तीर्थयात्रियों की बस में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग (Fire in the bus)लग गई। बस में 28 लोग सवार थे।

Update: 2022-09-17 13:33 GMT

उत्तराखंड में आज एक और बड़ा हादसा टल गया। तीर्थयात्रियों की बस में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग (Fire in the bus)लग गई। बस में 28 लोग सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित बच गए हैं। ‌‌गुजरात के यात्रियों से भरी बस यमुनोत्री जा रही थी।

शनिवार दोपहर विकास नगर के कटापत्थर पुल के पास अचानक बस में शॉट सर्किट होने से आग (Fire in the bus)लग गयी। बस धू-धूकर जलने लगी। बस से धुआं निकलता देख सवारियों ने बस को रुकवाया और सभी ने बस से बाहर निकलकर जान बचाई। बस पूरी तरह जल गई।

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग और डाकपत्थर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने बस में लगी आग को बुझाया। लेकिन बस में रखा यात्रियों का सारा सामान जलकर राख हो गया।

बता दें कि शनिवार को गुजरात के 21 श्रद्धालुओं ने हरिद्वार से यमुनोत्री धाम के लिए बस बुक कराई थी। बस में कुल 28 यात्री यमुनोत्री जा रहे थे। कटा पत्थर पुल के पास बस में अचानक शार्ट सर्किट होने की वजह से आग (Fire in the bus) लग गई। सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से निकाल लिया गया है।

Tags:    

Similar News