शाह बोले पीएम पद के नौ दावेदार, उधर चढ़ा शाह को बुखार कैसे होगा अब बीजेपी का प्रचार

Update: 2019-01-23 05:32 GMT

मालदा : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ममता बनर्जी पर उन्हीं के राज्य में ताबड़तोड़ हमला बोला है. उन्होंने रथयात्रा, रोहिंग्या नागरिकता संसोधन बिल , दुर्गा पूजा विसर्जन और गठबंधन समेत तमाम मुद्दों पर ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी को घेरा. 


मालदा के रैली में कटाक्ष करते हुए शाह ने कहा कि विपक्ष का गठबंधन सेल्फी गठबंधन है. इससे जुड़े लोंगों का का काम सिर्फ मोदी को हटाना है. बीजेपी गरीबी और भ्रष्टाचार को हटाना चाहती है जबकि बंगाल की सीएम सभी विपक्षियों को एक कर मोदी को हटाना चाहती है. गठबंधन की महारैली में २३ लोग आये जिसमें 9 लोग पीएम पद के उम्मीदवार थे. तो आप किसको पीएम का दावेदार मानकर वोट करोगे. यह सोचना सबसे बड़ा सवाल है. 


बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को बुखार आ गया है. उन्होंने अब पश्चिम बंगाल से विदा ले ली है अब उनकी जगह स्मृति ईरानी बंगाल में प्रचार प्रसार का काम देखेंगी. अमित शाह जो बुधवार को भी एक रैली झाडग्राम में सम्बोधित करनी थी जिसे अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी संबोधित करेंगी यह जानकारी प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने दी. अमित शाह अब दिल्ली आकर अपना इलाज करायेंगे. 

Similar News