प.बंगाल में ममता बनर्जी पर बरसे PM मोदी, कहा- 'सैनिकों की वीरता के नहीं चिटफंड घोटाले और घुसपैठियों के सबूत खोजें'

ऐसा कभी हुआ है कि दुनिया के किसी देशे के लोग आकर भारत में चुनाव प्रचार करें? तुष्टीकरण के लिए दीदी किसी भी हद तक जाने को तैयार हैंः पीएम मोदी

Update: 2019-04-20 06:10 GMT

कोलकाता : लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण के प्रचार में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के बनियादपुर में एक जनसभा को संबोधित किया है. बनियादपुर में जमसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा, 'इस बार पश्चिम बंगाल के लोगों ने स्पीड ब्रेकर दीदी को समझाने की ठान ली है कि जनता के साथ गुंडागर्दी करने का, उनके पैसे लूटने का और उनका विकास रोकने का नतीजा क्या होता है.' 


LIVE UPDATE -

- दीदी, अगर सबूत ही खोजने हैं तो चिटफंड घोटाले और घुसपैठियों के सबूत खोजो, सैनिकों की वीरता के सबूत खोजना बंद करो : पीएम मोदी  

- ऐसा कभी हुआ है कि दुनिया के किसी देशे के लोग आकर भारत में चुनाव प्रचार करें? अपनी तिजोरी भरने के लिए, अपने वोट बैंक के लिए, तुष्टीकरण के लिए दीदी किसी भी हद तक जाने को तैयार हैंः पीएम मोदी

- ममता दीदी बंगाल का मॉडल पूरे देश में लागू करने की बात करती हैं। इस मॉडल में गरीबों को गरीब रखा जाता है और धार्मिक कार्य करने की अनुमति नहीं दी जा सकती हैः पीएम मोदी

- पहले गरीबों के पसीने की कमाई नारदा, सारदा और रोज वैली ने लूट ली और फिर दीदी ने घोटालेबाजों को ही सांसद और मंत्री बना दिया। इतना ही नहीं भ्रष्टाचारियों के लिए तो वो धरने तक पर बैठ गईं: पीएम मोदी (पश्चिम बंगाल के बुनियादपुर में)

- ममता दीदी ने जो पश्चिम बंगाल में उसके लिए उन्हें इस महान धरती का ना ही इतिहास माफ करेगा, ना ही भविष्य माफ करेगा। ममता दीदी पर आपने विश्वास किया, लेकिन मां, माटी और मानुष को उन्होंने धोखा दियाः पीएम मोदी (पश्चिम बंगाल के बुनियादपुर में)

Tags:    

Similar News