CM ममता बनर्जी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, आज के दौर को बताया 'सुपर इमरजेंसी'

सुपर इमरजेंसी के इस युग में हमें उन सभी अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा करनी होगी, जो संविधान के द्वारा दिए गए हैं।'

Update: 2019-09-15 07:28 GMT
File Photo

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश में लोकतंत्र के हालात को लेकर परोक्ष रूप से भाजपा नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए वर्तमान दौर को 'सुपर इमरजेंसी' करार दिया है।

रविवार को एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'आज अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के मौके पर हम एक बार फिर अपने दशे की संवैधानिक मूल्यों की रक्षा की प्रतिज्ञा करते हैं। सुपर इमरजेंसी के इस युग में हमें उन सभी अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा करनी होगी, जो संविधान के द्वारा दिए गए हैं।'



इससे एक दिन पहले 14 सितंबर को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंदी दिवस की बधाई देते हुए कहा था कि हमें अपनी मातृभाषा को नहीं भुलाना चाहिए।

ममता बनर्जी ने ट्वीट करके कहा, "सभी को हिंदी दिवस की बधाई। हमें सभी भाषा और संस्कृति का सम्मान करना चाहिए। हम कई नई भाषाएं सीख सकते हैं, लेकिन हमें अपनी मातृभाषा को नहीं भूलना चाहिए।"

Tags:    

Similar News