पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में फिलहाल भूचाल आया हुआ है. जहां बीजेपी ने ममता के सामने एक बड़ी चुनौती पेश कर दी है. ममता ने आज एक पत्र विपक्षी नेता सोनिया गांधी को लिखा है. जिसका सार है कि आइये मिलकर साथ लड़ते है और बीजेपी को हराते है.
पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोनिया गांधी, शरद पवार, एम.के. स्टालिन, तेजस्वी यादव, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल, नवीन पटनायक को पत्र में लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि "मेरा मानना है कि लोकतंत्र और संविधान पर भाजपा के हमलों के खिलाफ एकजुट होकर प्रभावी ढंग से संघर्ष करने का समय आ गया है."
देखिये वो पत्र