LIVE : कोलकाता में माझेरहाट फ्लाईओवर गिरा, 5 की मौत, कई के दबे होने की आशंका

दक्षिणी कोलकाता में मंगलवार को माजेरहाट पुल का एक हिस्सा ढह गया।

Update: 2018-09-04 12:17 GMT

दक्षिणी कोलकाता में मंगलवार को माजेरहाट पुल का एक हिस्सा ढह गया। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक मलबे से कई लोगों को घायल हालत में निकाला गया है। अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है। इसके अलावा मलबे में कई गाडियां भी दबी हुई हैं। हादसे में पांच की मौत हो गई है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि शाम 5 बजे तक राहत एवं बचाव टीम नहीं पहुंची। स्थानीय लोगों ने ही घायल लोगों की मदद की।




हादसे के बाद बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। राहत कार्य के लिए सेना को नहीं बुलाया गया है, लेकिन हादसा उसके क्षेत्र के बेहद करीब हुआ है। इसलिए आर्मी फील्ड हॉस्पिटल को इलाज के लिए लगा दिया गया है।

दूसरी ओर, NDRF ने घटनास्थल पर 3 टीम को भेज दिया है। इसमें से एक टीम कोलकाता में मौजूद है जो कुछ ही देर में वहां पहुंच जाएगी। जबकि 2 टीमें बटालियन से भेजी गई हैं।

कोलकाता में हाल के समय में पुल टूटने या ढहने की यह तीसरी बड़ी घटना है। माझेरहाट फ्लाईओवर दक्षिण कोलकाता को जोड़ता है।

Similar News