दिल्ली

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जाकिर हुसैन संध्या कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर निकाली तिरंगा यात्रा

Shiv Kumar Mishra
13 Aug 2022 6:41 AM GMT
delhi news, delhi breaking news, delhi hindi news,
x

delhi news, delhi breaking news, delhi hindi news,

delhi news, delhi breaking news, delhi hindi news,

आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर जाकिर हुसैन संध्या कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस तिरंगा यात्रा का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो मसरूर अहमद बेग ने उद्घाटन भाषण देकर किया। इस मौके पर कॉलेज परिसर में विभाजन विभीषिका पर प्रदर्शनी भी लगाई गई।

अपने उद्घाटन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो मसरूर अहमद बेग ने कहा कि देश की आजादी में अनेक स्वाधीनता सेनानी का योगदान है। आज हमलोग इस वर्ष को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे है।

इस तिरंगा यात्रा के जरिए हमारा मकसद है की लोगों को आजादी में स्वाधीनता सेनानियों के बलिदान से महत्व को समझा सकें और लोगों को जागरूक कर सकें।

उन्होंने कहा कि देश की आजाद कराने के लिए कई शूरवीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी, जो आज हमारे लिए प्रेरणा के श्रोत है। यात्रा का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रो. संजीव कुमार और प्रो शरबजीत कौर ने किया। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के तिरंगा रैली में कॉलेज के प्राध्यापक सहित सैकड़ों छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।

Next Story