संपादकीय

इतिहास के पन्नो में 25 अगस्त की महत्ता

Anamika
25 Aug 2018 2:52 PM IST
इतिहास के पन्नो में 25 अगस्त की महत्ता
x

नई दिल्ली।

आज ही के दिन यानी 25 अगस्त 1768 को ब्रिटेन के जेम्स कुक अपनी पहली साहसिक समुद्री यात्रा पर निकले थे। इसी यात्रा में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की खोज की और प्रशांत महासागर के जलमार्ग बताने वाले नक्शे तैयार किए। कैप्टन कुक की वजह से इंसान ने 5000 मील का तटीय इलाका खोजा. जेम्स कुक ने कला और विज्ञान जगत को भी काफी कुछ दिया।25 अगस्त 1351 को सुल्तान फिरोजशाह तुगलक तृतीय की ताजपोशी हुई थी।25 अगस्त 1888 को काशकार आंदोलन के जनक और पाकिस्तान के निर्माण मेंअहम भूमिका निभाने वाले विद्वान अल्लामा मशरिकी का जन्म हुआ था। आज के ही दिन यानि 25 अगस्त 1975 को भारत पोलो विश्व विजेता बना।

2003- मुंबई के गेटवे आफ इंडिया और मुंबा देवी मंदिर के पास हुए कार बम विस्फोट में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई तथा 150 से अधिक घायल हो गए थे।

Next Story