जम्मू कश्मीर

जम्मू- कश्मीर में 40 घंटे मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया आतंकी ‘उजैर’, लश्कर ए तैयबा संगठन से है रिश्ता

Sonali kesarwani
14 Sep 2023 8:33 AM GMT
जम्मू- कश्मीर में 40 घंटे मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया आतंकी ‘उजैर’, लश्कर ए तैयबा संगठन से है रिश्ता
x
अनंतनाग में करीब 40 घंटे से चल रही मुठभेड़ में अनंतनाग के अंतिम सक्रिय आतंकी उजैर सहित दो आतंकियों को भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने घेर लिया है।

जम्मू- कश्मीर के अनंतनाग में करीब 40 घंटे से चल रही मुठभेड़ में अनंतनाग के अंतिम सक्रिय आतंकी उजैर सहित दो आतंकियों को भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने घेर लिया है। इस समय भी गोलीबारी जारी है। उजेर अनंतनाग जिले के कुकेरनाग क्षेत्र में आने वाले नागम गांव का रहने वाला है। इसने पिछले साल अगस्त में आतंकी संगठन टीआरएफ ज्वाइन किया था। यह आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का छदम संगठन है।जम्मू कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट करते हुए कहा है कि हमारे सुरक्षा बल उजैर खान समेत लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादियों को घेरने में दृढ़ संकल्प के साथ जुटी हुई हैं। शहीद अफसरों की अटूट वीरता को सच्ची श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने इस ऑपरेशन के दौरान सामने से नेतृत्व करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।

इस साल 48 आतंकी मारे गए

भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने कश्मीर घाटी में इस साल 48 आतंकियों का सफाया किया है। इसमें तो 39 आतंकी पाकिस्तानी है। इसके मायने यह है कि आतंकियों को अब कश्मीरी युवाओं की वो खेप नहीं मिल रही है जिसके बल पर वह कश्मीर में खून खराबा करा रहे थे। यही वजह है कि आतंकी आका पूरी तरह से बखौला गए हैं। भारतीय रक्षा अधिकारियों की माने तो इस साल कश्मीर में सबसे ज्यादा पाकिस्तानी आतंकी मारे गए हैं। 48 की संख्या अन्य सालों के मुकाबले करीब चार गुना है।

Also Read: ODI Ranking: 4 साल बाद शुभमन गिल बेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में बनाई अपनी जगह, जानें कौन किस स्थान पर

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

    Next Story