Begin typing your search...

चुनाव से पहले बढ़ने लगे प्याज के दाम, 10 दिन में 90 रुपए किलो हुए रेट

चुनाव से पहले बढ़ने लगे प्याज के दाम, 10 दिन में 90 रुपए किलो हुए रेट
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

चुनाव आते ही प्याज के भाव दोगुने हो गए। 10 दिन के अन्दर ही इसका भाव 90 रुपए प्रति किलो हो गया।

जयपुर की अलग-अलग मंडियों में प्याज के बढ़े हुए भाव का कारण डिमांड और सप्लाई में आए फर्क को बताया जा रहा है। प्याज के बढ़ते भावों से एक बार फिर आमजन इससे दूर होने लग गया है। प्याज के बढ़े हुए भावों ने आमजन को टमाटर की याद दिला दी है। टमाटर के भाव भी पिछले दिनों आसमान को छू गए थे।जयपुर मे बढ़े प्याज के दाम देशभर में बढ़ते हुए प्याज के भाव अब राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी अपना असर दिखने लगे हैं।...

जयपुर की अलग-अलग मंडियों में प्याज के बढ़े हुए भाव का कारण डिमांड और सप्लाई में आए फर्क को बताया जा रहा है। प्याज के बढ़ते भावों से एक बार फिर आमजन इससे दूर होने लग गया है। प्याज के बढ़े हुए भावों ने आमजन को टमाटर की याद दिला दी है। टमाटर के भाव भी पिछले दिनों आसमान को छू गए थे।

जयपुर मे बढ़े प्याज के दाम

देशभर में बढ़ते हुए प्याज के भाव अब राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी अपना असर दिखने लगे हैं। पिछले 10 दिन में राजधानी जयपुर में प्याज का भाव 40 से बढ़कर 90 रुपये प्रति किलो किलो तक पहुंच चुके हैं। इसकी मुख्य वजह प्याज की डिमांड और सप्लाई में आए बड़े अंतर को बताया जा रहा है। नवरात्रि में प्याज की डिमांड कम थी। वह अब अचानक बढ़ गई है। बढ़ी हुई डिमांड के मुताबिक फिलहाल प्याज की सप्लाई नहीं हो रही है।

कालाबाजारी की भी आशंका जताई जा रही है

इसमें बड़े व्यापारियों की कालाबाजारी की भी आशंका जताई जा रही है। इसे लेकर सभी जिम्मेदार एजेंसी निगरानी में जुटी हैं। फिर भी प्याज के भाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्याज के बड़े विक्रेताओं के मुताबिक जिस हिसाब से भाव बढ़ रहे हैं उससे अभी इस पर लगाम लगने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इनके दीवाली तक ऐसे ही हालात रहने की संभावना है। प्याज के लगातार बढ़ रहे भावों के कारण आम उपभोक्ता इससे अब दूर होने लग गया है।

गड़बड़ाने लगा आम उपभोक्ता की रसोई का बजट

हालांकि राष्ट्रीय उपभोक्ता संघ की ओर से टमाटर की तरह प्याज के भी विभिन्न काउंटर लगाकर इसकी 25 रुपये प्रति किलो में बिक्री शुरू करने भावों को कंट्रोल करने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जयपुर के विभिन्न इलाकों में स्थित खुदरा मंडियों में अभी प्याज का भाव 80 से 90 रुपये प्रति किलो तक बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि अक्सर चुनावों के समय प्याज और टमाटर के भाव तेजी दिखाते हैं।वर्तमान में लगातार बढ़ते प्याज के भाव से आम आदमी की रसोई का बजट एक बार फिर से गड़बड़ाने के आसार बन गए हैं।

Also Read: चुनाव से पहले कांग्रेस को मिला बड़ा सपोर्ट, तेलंगाना जन समिति ने किया समर्थन का एलान

Sonali kesarwani
Next Story