Top Stories

देश पर जब भी आपदा आती है तब-तब मौन हो जाते हैं प्रधानमंत्रीः सीएम केजरीवाल

Kejriwal said that whenever disaster struck the country, the Prime Minister sat silently
x

सीएम केजरीवाल।

दिल्ली के सीएम केजरीवाल पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि जब-जब देश पर विपदा आई है, तब-तब पीएम मौन हो जाते हैं। यहां पढ़िए पूरी खबर...

CM Kejriwal: दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मणिपुर मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोले। उन्होंने तंज कसा कि पिछले नौ साल में जब जब भी देश पर कोइ संकट आया तो, प्रधानमंत्री चुप होकर बैठ गए। उन्होंने भाजपा विधायकों के यह कहने कि मणिपुर से उनका कोई लेना देना नहीं है, पर भी कहा कि भाजपा की ऊपर से नीचे तक यही सोच है।

असली दोस्त वही होता है, जो मुसीबत में काम आए-सीएम केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने मणिपुर पर विशेष चर्चा के दौरान कहा कि असली दोस्त वही होता है, जो मुसीबत में काम आए। जब मणिपुर जल रहा था, और लोग अपनी जान गवां रहे थे तो प्रधानमंत्री अपने कमरे अंदर कुंडी मारकर बैठ गए। पूरा देश स्तब्ध है और पूछ रहा है कि प्रधानमंत्री की चुप्पी का कारण क्या है? प्रधानमंत्री मणिपुर को लेकर न कुछ कर रहे हैं और न कुछ बोल रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं है। प्रधानमंत्री कम से कम मणिपुर में शांति की अपील ही कर देते लेकिन वो शांति की अपील तक भी नहीं किए।

उन्होंने चीन के मुद्दे व महिला पहलवानों के आंदोलन को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए बोला कि बीजेपी के लोग पानी पी-पीकर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू को गालियां देते हैं। पंडित नेहरू ने कम से कम चीन की आंखों में आंखें डालकर उसके साथ युद्ध तो किया था। इन्होंने तो चीन के सामने देश को सरेंडर कर दिया।

केजरीवाल ने सीएजी की रिपोर्ट की चर्चा करते हुए कहा कि 18 करोड रुपए प्रति किमी में बनने वाली सड़क को 250 करोड़ रुपए प्रति किमी की लागत से बनाई गई। इस पर भी प्रधानमंत्री चुप रहे। इसलिए अब पूरे देश में चर्चा हो रही है कि क्या मोदी एक कमजोर, अहंकारी और भ्रष्ट प्रधानमंत्री है? उन्होंने मोदी से मणिपुर को सम्भालने और इस मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट करने की अपील की।

Also Read: सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर प्रशांत किशोर का बड़ा खुलासा

उद् भव त्रिपाठी

उद् भव त्रिपाठी

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।

    Next Story