Top Stories

यूपी में खत्म हुई वकीलों की हड़ताल, सरकार ने मानी बात, हटेंगे हापुड़ के एडिशनल एसपी

Lawyers strike ends in UP Yogi government accepts all demands
x

यूपी में वकीलों की हड़ताल खत्म।

यूपी के वकीलों ने हड़ताल खत्म कर दी है, यूपी सरकार ने वकीलों की मांग मान ली है।

UP News: यूपी में चल रही वकीलों की हड़ताल अब समाप्त हो गयी है। सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से मांगे पूरी करने का आश्वासन मिलने के वकीलों ने हड़ताल समाप्त कर दिया है। हड़ताल पर शासन और अधिवक्ताओं के बीच सहमति बनी गई है। यूपी बार काउंसिल (UP Bar Council) और शासन के बीच बैठक में कई मामलों पर सहमति बनी। हापुड़ के एडिशनल एसपी को हटाने की बात भी सरकार ने स्वीकार कर ली है। साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किए जाने की बात कही गई है। यूपी के अलग-अलग जिलों में वकीलों पर दर्ज मुकदमें भी स्पंज होंगे। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पर कमेटी गठित होगी। इसी के साथ शुक्रवार यानि कि आज से यूपी के वकील काम पर लौटेंगे।

कल भी हड़ताल पर थे वकील

इससे पहले हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज के विरोध में गुरुवार को पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान वकीलों ने कई जिलों में विरोध जताया और पुतला भी फूंका। लखनऊ में वकीलों ने प्रदर्शन के लिए सभा की और इसके बाद बैरिकेडिंग तोड़ते हुए हजरतगंज की तरफ बढ़ चले, जहां पुलिसकर्मियों से उनकी तीखी नोकझोंक हुई।

Also Read: यूपी में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

उद् भव त्रिपाठी

उद् भव त्रिपाठी

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।

    Next Story