Top Stories

हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक उलटफेर, 16 IAS और 8 HCS अधिकारियों के तबादले

Major administrative reshuffle in Haryana, 16 IAS and 8 HCS officers transferred
x

हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने शनिवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार की ओर से 16 आईएएस और 28 एचसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के ऑर्डर जारी किए गए हैं। पढ़िए पूरी खबर..

Haryana News: हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने शनिवार को एक बार फिर से बड़ा प्रशासनिक उलटफेर किया है। सरकार ने 16 आईएएस और 28 एचसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के ऑर्डर जारी किर दिए हैं। सरकार ने इसी दौरान कई जिलों के डीसी भी बदल दिए है। 28 एचसीएस का भी तबदील कर दिया है। शनिवार सुबह जारी सरकार आदेशों के अनुसार, कई नगर निगम के कमिश्नर को भी बदला गया है। फरीदाबाद नगर निगम कमिश्नर जितेंद्र दहिया का भी तबादला कर दिया गया है। वो अब रोहतक निगम कमिश्नर का चार्ज संभालेंगे।

बदले गए 7 जिलों के उपायुक्त

खट्टर सरकार ने जारी ट्रांसफर ऑर्डर में 7 जिलों के उपायुक्त का ट्रांसफर किया गया है। इनमें आईएएस सुशील श्रवण को पंचकूला जिले का जिम्मा दिया गया है। इसके अलावा उन्हें माता मनसा देवी मंदिर श्राइन बोर्ड का चीफ एडमिनिस्ट्रेटर भी नियुक्त किया गया है। मनदीप कौर को चरखी दादरी, मनोज कुमार 2 को सोनीपत, राहुल हुड्‌डा को रेवाड़ी, मोहम्मद इमराज रजा को जींद और प्रशांत पंवार को फतेहाबाद के डीसी बनाया गया है। आईएस मनोज कुमार यमुनानगर के उपायुक्त बनेंगे।

नगर निगम कमिश्नर का भी तबादला

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा शनिवार को जारी आदेश के अनुसार, फरीदाबाद नगर निगम कमिश्नर जितेंद्र दहिया का भी तबादला किया गया है। उन्हें अब रोहतक निगम कमिश्नर की जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा ए. मोना श्रीनिवास को फरीदाबाद निगम की नई कमिश्नर बनाया है। अशोक कुमार गर्ग मानेसर नगर निगम का कमिश्नर जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Also Read: छत्तीसगढ़ में चुनावी तैयारी में जुटी कांग्रेस, आज केसी वेणुगोपाल बैठक कर बनाएंगे ये रणनीति

उद् भव त्रिपाठी

उद् भव त्रिपाठी

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।

    Next Story