Begin typing your search...

यूपी को मिलने वालें हैं 809 विशेषज्ञ डॉक्टर, दूर होंगे अस्पतालों के संकट

यूपी के अस्पतालों को जल्दी ही 809 विशेषज्ञ डॉक्टर मिलने वाले हैं, इससे डॉक्टरों की कमी झेल रहे अस्पतालों में लोगों को इलाज मिलेगी।

There will soon be 809 specialist doctors in government hospitals of Uttar Pradesh.
X

यूपी को मिलेंगे 809 डॉक्टर।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

UP News: उत्तर प्रदेश के अस्पतालों के संकट अब दूर होने वाले हैं। यूपी के काफी अस्पतालों में काफी समय से डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे हैं। अब जाकर यूपी के अस्पतालों को डाक्टर मिलने जा रहे हैं। इससे अस्पतालों के साथ ही मरीजों को मिलेगी को भी राहत मिलेगी। नये विशेषज्ञ डॉक्टरों में सबसे अधिक एनेस्थिसियोलॉजिस्ट और गायनेकोलॉजिस्ट ,संबंधित डॉक्टरों से संशोधन के लिए आपत्तियां मांगी गई हैं।

जल्दी ही कर दी जाएगी नियुक्तियां

प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों की किल्लत झेल रहे सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल शीघ्र ही अनिवार्य शासकीय सेवा बांड वाले 809 विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवा ले सकेंगे। चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय ने विभिन्न मेडिकल कॉलेजों से पीजी कोर्स कर आने वाले विभिन्न विद्याओं के 809 विशेषज्ञ डॉक्टरों के सेवायोजन की कार्रवाई आरंभ कर दी है। प्रपत्रों की जांच के बाद शीघ्र ही इन विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्तियां काउंसलिंग के माध्यम से सीनियर रेजिडेंट के पद पर की जाएंगी।

प्रदेश के विभिन्न मेडिकल संस्थानों से एमडी, एमएस व एमडीएस कोर्स पूरा करने वाले संबद्ध 809 डॉक्टर्स नीट पीजी 2020 बैच के हैं और उन्होंने अंतिम वर्ष की परीक्षा पूर्ण कर ली । अब उन्हें उनकी ऑल इंडिया रैंकिंग के आधार पर काउंसलिंग के माध्यम से सीनियर रेजिडेंट पद पर समायोजित किया जाना T विभिन्न मेडिकल कॉलेज/विश्वविद्यालय से प्राप्त पीजी उत्तीर्ण छात्रों की सूची पर फिलहाल संबंधित डॉक्टरों से संशोधन के लिए आपत्तियां मांगी गई हैं।

मेडिकल पीजी की पढ़ाई कर पूरी कर अस्पतालों की सेवा में आने वाले उक्त विशेषज्ञ डॉक्टरों में सबसे अधिक 90 एनेस्थिसियोलॉजिस्ट हैं। ओबीएस / गायने, व जनरल सर्जरी, पीडियाट्रिक्स व जनरल मेडिसिन वाले डॉक्टरों की संख्या क्रमश : 93, 89, 75 व 69 है। सबसे कम केवल दो डॉक्टर हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के हैं तथा तीन-तीन डॉक्टर न्यूक्लियर मेडिसिन और एमडी पीएमआर के हैं।

Also Read:पीएम मोदी आज करेंगे एशिया के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन, जानिए क्या है खासियत

उद् भव त्रिपाठी

About author
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।
    Next Story