बांदा

अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों के मानदेय को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किया सख्त आदेश

Shiv Kumar Mishra
3 March 2023 11:19 AM GMT
अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों के मानदेय को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किया सख्त आदेश
x

होली के पर्व को लेकर अल्प वेतन भोगी अनुदेशक और शिक्षा मित्र सरकार और सरकारी अधिकारियों की और कातर निगाहों से देख रहा है। इसको लेकर बांदा जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एक आदेश जारी करते हुए इनके त्यौहार के लिए राहत देते दिखी है।

बांदा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रिंसि मौर्य ने कहा है कि अनुदेशक और शिक्षा मित्रों के फरवरी माह का वेतन बिल 2 फरवरी से पूर्व सभी खंड शिक्षा अधिकारी प्रस्तुत कर दें अन्यथा उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

बेसिक शिक्षा अधिकारी बेसिक शिक्षा महानिदेशक के पत्र का संदर्भ लेते हुए कहा है कि होली के पर्व को देखते हुए शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों का वेतन बिल 2 फरवरी तक हर हाल में जमा कर दिया जाए ताकि सभी अनुदेशकों और शिक्षा मित्रों का वेतन त्यौहार से पहले भुगतान कर दिया जाए। अगर कोई खंड शिक्षा अधिकारी इस कार्य में लापरवाही करेंगे उसके लिए वो खुद जिम्मेदार होंगे।

बता दें कि शिक्षा मित्र और अनुदेशक को जनवरी में सिर्फ 15 दिन का वेतन मिला था जिसके चलते उसकी जेब बहुत टाइट है। एसे में अगर उसको वेतन भुगतान नहीं मिला तो उसकी होली भी बदरंग हो जाएगी।

इन्हे भी पढ़ें





Next Story