अमूल दूध की कीमतों में बढ़ोतरी, जानें नई कीमत

अमूल दूध की कीमतों में एक मार्च (मंगलवार) से दो रुपये प्रतिलीटर की बढ़ोतरी की गई है।

Update: 2022-03-01 11:44 GMT

Amul milk price increase: त्योहारों से पहले ही ग्राहकों पर महंगाई की मार पड़ने लगी है| अब अमूल दूध की कीमतों में एक मार्च (मंगलवार) से दो रुपये प्रतिलीटर की बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि पटना मे 56 रुपये किलो बिकने वाले अमूल गोल्ड की कीमत अब 58 रुपये हो गई है। 49 रुपये किलो बिकने वाला अमूल शक्ति की कीमत पटना में एक मार्च से 51 रुपये होगी। जबकि ताजा दूध की कीमत 44 रुपये प्रतिलीटर से बढ़कर 46 रुपये कर दी गयी है।

दूध के अलावा डेयरी के अन्य उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई है। दो सौ ग्राम दही की कीमत पहले की तरह 15 रुपये, 400 ग्राम दही पैकेट की कीमत 28 रुपये और एक किलोग्राम दही की कीमत 63 रुपये है। इसी तरह लस्सी 10 रुपये पैकेट और पनीर 76 रुपये में दो सौ ग्राम व 352 रुपये में एक किलोग्राम बाजार में उपलब्ध होगा।

बिहार में पटना और हाजीपुर में ही अमूल दूध की आपूर्ति होती है। नेचुरल डेयरी प्राइवेट लिमिटेड के हेमंत कुमार कहते हैं कि पटना में प्रतिदिन 75 हजार किलो अमूल दूध की खपत है। पटना में प्रतिदिन दही की खपत 6 टन और पनीर की खपत लगभग डेढ़ टन है।

Tags:    

Similar News