बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज? CM नीतीश का फरमान, 'अगले 72 घंटे पटना से बाहर नहीं जाएं विधायक'

बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज होती हुई दिखाई दे रही है.

Update: 2022-05-23 08:25 GMT

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फ़ाइल फ़ोटो 

बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज होती हुई दिखाई दे रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फरमान जारी किया है, 'अगले 72 घंटे में कोई भी विधायक पटना से बाहर नहीं जाएं.' बिहार में इस वक्त BJP-JDU की गठबंधन सरकार है. आपको बतादें हाल के दिनों में नीतीश कुमार की RJD के तेजस्वी यादव के साथ नजदीकी बढ़ी है. नीतीश कुमार के इस एलान से बिहार की सियासत में हलचल बढ़ गयी है.

हालांकि, नीतीश के करीबी विधायक इस तरह की खबरों का खंडन कर रहे हैं, लेकिन सरकार में उलटफेर की चर्चा भी तेज हो गई है।

नीतीश के फरमान को जातिगत जनगणना से जोड़ा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस फरमान को जातिगत जनगणना पर 27 मई को होने वाली बैठक को लेकर भी देखा जा रहा है। बिहार में जातिगत जनगणना को लेकर राजनीति तेज है। एक तरफ जहां जनगणना को लेकर जेडीयू समेत राजद के बोल मिल रहे हैं। दूसरी तरफ भाजपा इसके समर्थन में नहीं हैं। इसको लेकर बार-बार चर्चाएं तेज हैं। मुख्यमंत्री की तरफ से 27 मई की तारीख तय की गई है।

Tags:    

Similar News