3 साल से था प्रेम संबंध, प्रेग्नेंट हो गई युवती, भाई ने बहन से ही कर ली शादी, वीडियो हो रहा वायरल

3 साल से था प्रेम संबंध, प्रेग्नेंट हो गई युवती, भाई ने बहन से ही कर ली शादी, वीडियो हो रहा वायरल;

Update: 2022-01-04 05:22 GMT

New Delhi, Jan 03 : बिहार के वैशाली जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक शख्स ने अपनी ही बहन से शादी कर ली, बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले तीन सालों से अफेयर चल रहा था, जिससे लड़की प्रेग्नेंट हो गई, लेकिन इस बात की भनक परिवार के किसी सदस्य को नहीं थी, अब सोशल मीडिया पर दोनों का वीडियो वायरल हो रहा है।

कहां का है मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मामला वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड का है, जहां चचेरे भाई और बहन के बीच प्रेम संबंध चल रहा था, nalanda bride death (2)जिसके बाद दोनों ने गुपचुप तरीके से मंदिर में जाकर शादी कर ली, लेकिन जैसे ही इनकी शादी की बात गांव में फैली, तो लड़का और लड़की के घर पर भीड़ जमा हो गई, शादी के बाद दोनों घरवालों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है।

Full View


रिश्ते में भाई-बहन

अब देखना ये है कि युवती के घर वाले इस शादी को मंजूर करते हैं, या नहीं, क्योंकि दोनों के घर भी आस-पास है और रिश्ते में चचेरे भाई-बहन हैं, marriageऐसे में किसी को इनके रिश्ते पर जरा भी शक नहीं हुआ, बीते बुधवाक को सोशल मीडिया पर दोनों की शादी का वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद लड़का बाइक पर युवती को बिठाकर अपने घर पहुंचा, यहां लड़के के घर वाले दोनों को रखने के लिये राजी हो गये।

शादी का वीडियो

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें लड़का सिंघोरा (सिंदूर रखने वाला डब्बा) से चुटकी में सिंदूर लेता है, फिर जेब से मंगलसूत्र निकालकर लड़की के गले में पहना देता है, ये सारी रस्में करते हुए युवक ने वीडियो बनाया और खुद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, गांव वालों को पता चला तो घर के बाहर भीड़ जमा हो गई, nalanda bride death (2)लोगों ने बताया कि शादी करने के बाद लड़का बाइक से अपनी चचेरी बहन को अपनी दुल्हन बनाकर घर लेकर पहुंचा, सभी दोनों को देखकर हैरान थे, इलाके में इस शादी की खूब चर्चा हो रही है।

Similar News