जल-जीवन-हरियाली के लिए बिहार में बनी 16 हजार किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला
बिहार में ‘जल-जीवन-हरियाली’ अभियान के साथ नशा मुक्ति, बाल विवाह रोकथाम और दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर जागरूकता अभियान के तहत रविवार को राज्यभर में करीब चार करोड़ से ज्यादा लोगों ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर मानव श्रृंखला बनाई.;
बिहार में 'जल-जीवन-हरियाली' अभियान के साथ नशा मुक्ति, बाल विवाह रोकथाम और दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर जागरूकता अभियान के तहत रविवार को राज्यभर में करीब चार करोड़ से ज्यादा लोगों ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर मानव श्रृंखला बनाई. इस मानव श्रखंला की शुरुआत गांधी मैदान से हुई. जहां राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, जल पुरुष राजेंद्र सिंह सहित कई मंत्री और अधिकारी उपस्थित रहे.
गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुब्बारों के गुच्छे को आसमान में उड़ाकर इस श्रृंखला की शुरुआत की. गांधी मैदान से चार श्रेणियों में निकली यह मानव श्रृंखला राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग, जिला, प्रखंड, पंचायत, गांवों की विभिन्न सड़कों और पगडंडियों से होकर गुजरी. राज्य सरकार का दावा है कि इसमें चार करोड़ से ज्यादा लोगों ने शिरकत की और पर्यावरण संतुलन को लेकर अपने-अपने भाव प्रकट किए. इस मौके पर सभी जिला मुख्यालयों में भी अधिकारियों ने श्रृंखला में भाग लिया.
Bihar: CM Nitish Kr,Dy CM Sushil Modi&other min of the state gather at Gandhi Maidan,in Patna to participate in the human chain formation, organised by state govt, in support of 'Jal, Jeevan, Hariyali',a flagship prog of CM,to fight climate change&social evils like child marriage pic.twitter.com/JfugoSe7Pm
— ANI (@ANI) January 19, 2020
इस मानव श्रृंखला का समापन दोपहर 12.00 बजे हुआ. इस दौरान कई स्थानों पर यातायात को रोक दिया गया था. सरकार का दावा है कि यह अनोखी मानव श्रृंखला पूरे बिहार में 16 हजार किलोमीटर से ज्यादा लंबी बनी है. इस मानव शृंखला की तस्वीर और वीडियोग्राफी के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर लगाए गए थे.
(आईएएनएस इनपुट के साथ)