मुजफ्फरपुर : कांग्रेस महामंत्री प्रियंका वाड्रा के खिलाफ परिवाद हुआ दायर

Update: 2019-08-17 05:06 GMT

व्यूरो रिपोर्ट:

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर कोर्ट में कोंग्रेस महामंत्री प्रियंका वाड्रा के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है.अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने परिवाद दायर किया है. अधिवक्ता सुधीर ओझा ने बताया कि 01 अप्रैल 2014 को राजस्थान के अरवल जिले में कुछ मुस्लिम गाय को लेकर जा रहे थे.जिसे गौ रक्षकों के द्वारा पकड़ा गया.

गौ रक्षकों के द्वारा मारपीट किया गया.जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई.इसको लेकर नामजद प्राथमिकी भी दर्ज किया गया.लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में सभी आरोपियों को बरी कर दिया.

वही प्रियंका वाड्रा के द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाने के उद्देश्य से एक ट्वीट किया गया.साथ -साथ न्यायालय के आदेश का अवहेलना भी किया.अधिवक्ता सुधीर ओझा ने बताया कि प्रियंका वाड्रा का ट्वीट सभी चैनलों पर चलाया गया. ओझा ने ट्वीट को देखा.

जिससे वो कभी मर्माहत हुए. जिसको लेकर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एस. के.तिवारी के अदालत में परिवाद दायर किया है. न्यायालय ने परिवाद को स्वीकार कर लिया है.सुनवाई की अगली तारीख 26 अगस्त 2019 को रखी गई है.

Tags:    

Similar News