आरसीपी सिंह ने ट्विटर प्रोफाइल से हटाया JDU का नाम, बदलेगा सियासी माहौल

बिहार से राज्यसभा की पांच सीटों पर चुनाव के बीच वहां सियासी पारा भी चरम पर पहुंच गया है।

Update: 2022-05-25 14:48 GMT

बिहार से राज्यसभा की पांच सीटों पर चुनाव के बीच वहां सियासी पारा भी चरम पर पहुंच गया है। राजयसभा टिकट को लेकर बिहार ( Bihar ) में सत्ताधारी जेडीयके टॉप नेताओं में पावर गेम जारी है। वहीं जेडीयू में जारी जोड़-तोड़ के बीच केंद्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ आरसीपी सिंह मंगलवार को अचानक पटना से दिल्ली पहुंच गए। पटना एयरपोर्ट पर जब उनसे जनता दल यूनाइटेड की ओर से राज्यसभा का टिकट मिलने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने हाथ जोड़ लिया और कोई जवाब नहीं दिया। यानी जेडीयू आरसीपी को टिकट देगा या नहीं, इस पर संशय बना हुआ है।

इस बीच आरसीपी ( RCP Singh ) का ट्विटर अकाउंट भी चर्चा में आ गया है। माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर आरसीपी की एक तस्वीर और बैनर में पीएम नरेंद्र मोदी का फोटो है। खास बात यह है कि उनके ट्विटर प्रोफाइल पर जेडीयू नाम और निशान कहीं नहीं दिख रहा है। चर्चा इस बात की है कि ऐसा क्यों है? क्या जेडीयू ने आरसीपी सिंह को बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना लिया है। या आरसीपी सिंह नीतीश कुमार के नेतृत्व को चुनौती देना चाहते हैं। खास बात यह है कि कुछ समय पहले तक आरसीपी सिंह नीतीश कुमार के सबसे करीबियों में से एक थे। अब वो स्थान राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने ले लिया है।

Tags:    

Similar News