बैंकों में लगने वाले चार्ज से बचना चाहते है तो अपनाएं ये 11 तरीके, होगा सीधा फायदा

बैंक ग्राहकों के लिए जरुरी खबर, अगर आप बैंक की ओवरचार्जिंग से बचना चाहते है तो ये तरीके अपनाएं। आप इस तरह इन 11 तरीके से बैंक के चार्जेस से बच सकते हैं;

Update: 2018-05-01 08:44 GMT

नई दिल्ली : बैंक ग्राहकों के लिए जरुरी खबर, अगर आप बैंक की ओवरचार्जिंग से बचना चाहते है तो आप बैंकों के चार्जेज से बचने के लिए ये तरीके अपनाएं। दरअसल देश के प्रमुख बैंक, बैंक खातों में मिनिमम बैलेंस रखने वाले ग्राहकों को एक लिमिट तक फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन, चेकबुक और डेबिट कार्ड जैसी सुविधाएं फ्री में देते हैं।

लेकिन अब ग्राहकों को इसके लिए बैंक को बीते पांच साल के टैक्स का भुगतान करना पड़ सकता है। ऐसे में वह बैंक ग्राहकों से शुल्क लेना शुरू कर सकता है। इन बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी (HDFC), आइसीआइसीआइ बैंक (ICICI), एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक समेत कई बैंक शामिल हैं।

आप इस तरह इन 11 तरीके से बैंक के चार्जेस से बच सकते हैं, जानिए कैसे:

1) आप किसी को भुगतान के लिए चेक को छोड़कर नेटबैंकिंग का इस्तेमाल करें। बैंक के हर अतिरिक्त चेकबुक पर शुल्क लगता है। लेकिन आप नेटबैंकिंग के जरिए फंड्स को मुफ्त में ट्रांस्फर कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको 20 से 150 रुपये प्रति चेकबुक बचा सकते हैं।

2) बैंक सिर्फ पांच फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा ही देते हैं। वह चाहे अपने बैंक का एटीएम हो या दूसरे बैंक का। अगर आपको कैश की ज्यादा जरूरत पड़ती है तो एटीएम से थोड़ी-थोड़ी रकम नहीं निकालें, बल्कि एक बार में ही मोटी रकम निकाल लें। इससे आप 5 से 8.50 रुपये एटीएम निकासी शुल्क से बच सकते है।

आगे पढ़े

Similar News