बैंकों में लगने वाले चार्ज से बचना चाहते है तो अपनाएं ये 11 तरीके, होगा सीधा फायदा

बैंक ग्राहकों के लिए जरुरी खबर, अगर आप बैंक की ओवरचार्जिंग से बचना चाहते है तो ये तरीके अपनाएं। आप इस तरह इन 11 तरीके से बैंक के चार्जेस से बच सकते हैं;

Update: 2018-05-01 08:44 GMT

3) क्रेडिट कार्ड के बिलों का समय पर भुगतान करें। आउटस्टैंडिंग राशि पर उच्च ब्याज दरें लगती हैं। समय पर बिल का भुगतान करने पर ब्याज के रूप में आप 39 से 42 फीसद सालाना की बचत कर सकते हैं। आपको बता दें कि तीन दिन की देरी से भी 750 रुपये तक का चार्ज लग सकता है।

4) कार्ड बिल के लिए ऑटो डेबिट रूट की सुविधा लें। अपने बैंक को निर्देश दें कि हर ड्यू डेट पर ऑटो डेबिट के तहत क्रेडिट कार्ड बिल का पांच फीसद खाते से काट ले। इससे आप भारी जुर्माने से बच सकते हैं। ऐसा करने से 39 फीसद से 42 फीसद तक की बचत कर सकते हैं जो कि भुगतान न की गई राशि पर लग सकता है।

5) क्रेडिट कार्ड से पैसों कि निकासी न करें। ब्याज के साथ साथ जारीकर्ता ट्रांजेक्शन फीस बी चार्ज करता है। निकासी की गई राशि का 2.5 फीसद या 300 रुपये से 500 रुपये तक बचाए जा सकते हैं।

आगे पढ़े

Similar News