पप्पू यादव ने केजरीवाल से कहा, प्रचंड बहुमत से सीएम बने हो, मुझे बनाओ प्रतिनिधि दो घंटे में प्रवेश, कपिल और शाहरुख़ सब होंगे ठीक
पप्पू यादव ने केजरीवाल को ललकारा;
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के उस ट्विट को शेयर करते हुए कहा जिसमें उन्होंने दिल्ली की तत्कालीन सीएम शीला दीक्षित को नाकाम मुख्यमंत्री की संज्ञा देते हुए मजाक बनाया था.
पप्पू यादव ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल जी आप दिल्ली में प्रचंड बहुमत से सीएम बने हैं. पुलिस की ताकत नहीं, लेकिन जनमत तो है. आप घर से तो निकलिए, दो घंटे में शांति स्थापित हो जाएगी. अगर आप से नहीं होता है तो बस एक दिन के लिए CM का मुझे प्रतिनिधि बनाएं, कपिल मिश्रा,प्रवेश वर्मा,शाहरुख सबको ठीक कर दूंगा.
दिल्ली में मौजूदा हालत बिगड़ते ही नजर आ रहे है. अभी अभी दिल्ली के सीएम और गृहमंत्री अमित शाह मीटिंग कर रहे है.
अरविंद केजरीवाल जी आप दिल्ली में प्रचंड बहुमत से सीएम बने हैं। पुलिस की ताकत नहीं, लेकिन जनमत तो है। आप घर से तो निकलिए, दो घंटे में शांति स्थापित हो जाएगी।
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) February 24, 2020
अगर आप से नहीं होता है तो बस एक दिन के लिए CM का मुझे प्रतिनिधि बनाएं, कपिल मिश्रा,प्रवेश वर्मा,शाहरुख सबको ठीक कर दूंगा। https://t.co/oXRzJOu7QB