दिल्ली में बुकिंग खुलते ही रेल टिकटों की कालाबाजारी करने वाले 7 दलाल गिरफ्तार

Update: 2020-05-22 07:22 GMT

रेलवे टिकटों के गोरखधंधे को लेकर आजतक के स्टिंग ऑपरेशन का बड़ा असर हुआ है. स्टिंग देखने के बाद पुलिस ने गुरुवार देर रात दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में छापेमारी की. कई लोग धरे गए हैं और पूरे गैंग पर पुलिस का शिकंजा कस गया है. इसके साथ ही पुलिस ने कम्प्यूटर और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.

पुलिस के मुताबिक, देर रात पहाड़गंज इलाके में छापेमारी करके टिकट का गोरखधंधा करने वाले एक गैंग को पकड़ा है. गिरफ्तार सात लोगों में दीपक, कृष्णकांत और संतोष भी हैं, जो आजतक के स्टिंग ऑपरेशन में रेलवे टिकट की कालाबाजारी करते दिखाई दिए थे. इनके पास से 6 कम्प्यूटर और 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

पुलिस अब आजतक के स्टिंग ऑपरेशन में दिखने वाले राजू की तलाश कर रही है. इसके साथ ही पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है. गौरतलब है कि आज से रेलवे में काउंटरों पर टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है. इस मुश्किल घड़ी में भी रेलवे के दलालों की मनमर्जी जारी है. आजतक के ऑपरेशन में वो दलाल कैमरे में कैद हुए जो टिकटों का गोरखधंधा कर रहे थे.

Tags:    

Similar News