एक महिला IAS , जिन्होंने लाइक्स पाने में PM मोदी और बॉलीवुड स्टार्स को भी छोड़ा पीछे

Update: 2018-11-05 11:23 GMT

आईएएस अफसर बी चंद्रकला (IAS B Chandrakala) यानी सोशल मीडिया की सनसनी. फेसबुक पर कमाल की लोकप्रियता. ऐसी जबर्दस्त फैंस फॉलोइंग है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) से लेकर देश में योगी आदित्यनाथ सहित सभी मुख्यमंत्रियों और बॉलीवुड के चर्चित सितारों को मात देती नजर आती हैं. वो भी तब जब प्रधानमंत्री सहित तमाम सितारों के फेसबुक पेज को करोड़ों लोगों ने फॉलो कर रखा है. जबकि बी चंद्रकला के आधिकारिक फेसबुक पेज पर इनसे कम महज 85 लाख फॉलोवर्स है. फिर भी बतौर आईएएस अफसर ही चंद्रकला के जितने फॉलोवर्स हैं, वह कम चौंकाने वाली बात नहीं है. वजह कि इतने फॉलोवर्स कई फिल्मी सितारों के आज भी नहीं हैं. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान से लेकर सलमान खान, दीपिका पादुकोण भी अपनी तस्वीरों पर उतने लाइक्स नहीं बटोर पाते, जितनी चंद्रकला कुछ ही घंटों में. खास बात है कि ये सितारे जन्मदिन और शादी के न्यौते से जुड़े पोस्ट पर भी चंद्रकला की तरह उतने लाइक्स नहीं हासिल कर पाते, जितनी बी चंद्रकला को महज एक तस्वीर के साथ गुड मार्निंग लिखने पर ही मिल जाता है.


फेसबुक पर बी चंद्रकला की लोकप्रियता कितनी है, यह जानने के लिए मिसाल के तौर पर 28 अक्टूबर की पोस्ट देखिए. चंद्रकला ने फेसबुक पर अपनी तस्वीर की महज डीपी लगाई. इस पर रिकॉर्ड दो लाख 45 हजार लोगों के लाइक्स मिल गए. जबकि 14 हजार लोगों ने इस तस्वीर पर कमेंट किए. चंद्रकला अगर गुड मार्निंग कहते हुए भी कोई तस्वीर लगातीं हैं तो शेयर और कमेंट करने वाले हजारों की संख्या में आ जाते हैं. इससे पहले 25 सितंबर को गुड मार्निंग लिखकर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसे 42 हजार लोगों ने पसंद किया. एक सितंबर को बी चंद्रकला ने एक बार फिर गुड मार्निंग लिखकर पोस्ट किया तो 55 हजार लाइक्स मिल गए. आठ दिसंबर 2017 की उनकी पोस्ट को एक लाख 79 हजार लोग लाइक किए हैं. इससे पता चलता है कि बी चंद्रकला की शोहरत फेसबुक पर नई नहीं है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पिछले एक महीने की तस्वीरों पर आए लाइक्स की संख्या औसतन तीन से चार हजार के बीच ही है. 





 


Similar News