AAP ने रातोंरात बदल दिया उम्मीदवार

Update: 2020-01-21 05:44 GMT

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में त्रीनगर सीट से आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं. पहले पार्टी ने इस सीट पर पूर्व मंत्री जितेंद्र तोमर को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन अब उनका नाम बदलकर उनकी पत्नी प्रीति तोमर को टिकट दिया गया है. दरअसल, जितेंद्र तोमर चुनावी हलफनामे में गलत जानकारी देने के दोषी हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने साल 2015 में हाईकोर्ट ने जितेंद्र तोमर की विधायकी रद्द कर दी थी.

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की लिस्ट

नरेला- शरद चौहान, बुराड़ी- संजीव झा, तीमारपुर- दिलीप पांडे, आदर्श नगर- पवन शर्मा, बादली- अजेश यादव, रिठाला- महेंद्र गोयल, बवाना- जय भगवान उपकार, मुंडका- धर्मपाल लकड़ा, किराड़ी- ऋतुराज झा, सुल्तानपुर माजरा- मुकेश कुमार अहलावत, नांगलोई जाट- रघुविंदर शौकीन, मंगोलपुरी- राखी बिड़लान, रोहिणी- राजेश वंशीवाला, शालीमार बाग- वंदना कुमारी.

इसी तरह, शकूरबस्ती- सत्येंद्र जैन, त्रीनगर- प्रीति तोमर, वजीरपुर- राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन- अखिलेश पति त्रिपाठी, सदर बाजार- सोमदत्त, चांदनी चौक- प्रहलाद सिंह साहनी, मटिया महल- शोएब इकबाल, बल्लीमारान- इमरान हुसैन, करोलबाग- विशेष रवि, पटेल नगर- राजकुमार आनंद, मोदी नगर- शिवचरण गोयल, मदीपुर- गिरीश सोनी, राजौरी गार्डन- धनवती चंदेला, हरि नगर- राजकुमारी ढिल्लों, तिलक नगर- जरनैल सिंह, जनकपुरी- राजेश ऋषि.

सूची में आगे लिखा है विकासपुरी- महेंद्र यादव, उत्तम नगर- नरेश बाल्यान, द्वारका- विनय कुमार मिश्र, मटियाला- गुलाब सिंह यादव, नजफगढ़- कैलाश गहलोत, बिजवासन- बी.एस. जून, पालम- भावना गौर, दिल्ली कंटोनमेंट- वीरेंद्र सिंह कादयान, राजेंद्र नगर- राघव चड्ढा, नई दिल्ली- अरविंद केजरीवाल, जंगपुरा- प्रवीण कुमार, कस्तूरबा नगर- मदनलाल और मालवीय नगर- सोमनाथ भारती.

दिल्ली में मतदान 8 फरवरी को होगा. मतगणना 11 फरवरी को होगी. पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी. भारतीय जनता पार्टी-शिरोमणि अकाली दल गठबंधन को तीन सीटें और कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी.

Tags:    

Similar News