बड़ी खबर : अजय माकन ने दिया दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा

Update: 2018-09-18 02:44 GMT

नई दिल्ली: अजय माकन ने दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. हालाँकि अभी उन्होंने इस्तीफे की वजह अपना खराब स्वास्थ्य होना बताया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कहा मेरा स्वास्थ्य काफी दिनों से ठीक नहीं चल रहा है और पार्टी की जिम्मेदारी समय से नहीं निभा पा रहा हूँ इसलिए नैतिक जिम्मेदारी के तहत अपना इस्तीफा देता हूँ. यह जानकारी अभी सूत्रों पर आधारित है. 


उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भेज दिया है. वहां के सूत्रों से मिली खबर के अनुसार इस्तीफा अभी मंजूर नहीं किया गया है. अजय माकन कांग्रेस के बड़े नेताओं में गिने जाते है. दिल्ली से दो बार लोकसभा का और तीन बार दिल्ली विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके है. केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार दोनों में मंत्री रह चुके है. अभी काफी समय से दिल्ली प्रदेश की जिम्मेदारी संभाल रहे है. 


बता दें कि आगामी लोकसभा 2019  के चुनाव में अजय माकन कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के चुनावी गठवंधन के खिलाफ थे इससे वो नाराज भी थे. अभी बीते दिनों डीजल पेट्रोल के चलते भारत बंद के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता भी राहुल के साथ मंच पर मौजूद थे . 

Similar News