सीसीटीवी कैमरे होने से अपराध पर लगेगी रोक- मनीष सिसोदिया

दिल्ली में गली गली में सीसीटीवी लगाने काम शुरु ।

Update: 2019-06-23 08:28 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा की दिशा में बड़ा क़दम उठाया है, और गली गली में सीसीटीवी लगने काम शुरु हो गया। दिल्ली सरकार का कहना है कि अब अपने कॉलेज, आफिस या बाज़ार के रास्ते में अगर कहीं कोई किसी महिला को छेड़ेगा तो उसके मन में सीसीटीवी से पकड़े जाने का डर होगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री सीएम मनीष सिसोदिया ने आज पटपड़गंज में एक सीसीटीवी कैमरा स्थापित किया है जो उनका निर्वाचन क्षेत्र है। वह कहते हैं, "दिल्ली में अपराध में वृद्धि के साथ विशेष रूप से महिलाओं के खिलाफ हमारे सरकार ने शहर भर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है। 3 लाख कैमरे स्थापित करने की योजना शुरू हो गई है।" दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री व स्थानीय विधायक ने पटपड़गंज विधानसभा में CCTV लगाकर किया शुभारंभ कर दिया है। पटपड़गंज क्षेत्र में2000 सीसीटीवी कैमरा लगने हैं । 






Tags:    

Similar News