दिल्ली: भजनपुरा इलाके में कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग गिरी, पांच छात्र की मौत

भजनपुरा इलाके में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने की जगह से 12 छात्रों को निकाला गया। बिल्डिंग परिसर में चलता था कोचिंग।

Update: 2020-01-25 13:30 GMT

दिल्ली:  दिल्ली के भजनपुरा में कोचिंग सेंटर की छत गिरी, 11 चोटिल छात्रों को अस्पताल पहुंचाया गया. मौके पर रेक्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. यहां अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं. साथ ही आशंका जताई जा रही है कि 10 बच्चे अभी भी कोचिंग सेंटर के अंदर फंसे हुए हो सकते हैं.

अभी अभी मिली जानकारी के मुताबिक़ पांच बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है. बाकी घायलों को अस्पताल भिजवाया जा रहा है फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है. सीएम अरविन्द केजरीवाल किसी भी समय वहां पहुंच सकते है. 

बताया जा रहा है कि जिस समय कोचिंग सेंटर की छत गिरी, उस समय वहां कई छात्र मौजूद थे. हादसे की चपेट में आने से 13 छात्र घायल हैं. उनका इलाज चल रहा है. छत गिरते ही इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की रेस्क्यू टीम और दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गईं. आशंका जताई जा रही है कि 10 बच्चे अभी भी कोचिंग सेंटर के अंदर फंसे हो सकते हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Tags:    

Similar News