दिल्ली में एक्सीडेंट का बहाना बना फेसबुक से की लाखों की ठगी

Update: 2020-01-24 05:43 GMT

दिल्ली से एक सनसनी ख़ेज़ मामला सामने आये है. फेसबुक पर इमोशनल किया और ठग लिए लाखो रूपये. किसी ने फेसबुक कर हैक लिया था.

दिल्ली गाज़ीपुर थाने का मामला है फेसबुक पर इमोशनल ब्लैक मैलिंग कर लाखो रूपये लूट लिए है. जिसके लिए गाज़ीपुर थाने मे मामला दर्ज कार्य गया है.

सुरेश चंद्रा मदरसन मे एम्प्लोयी है. उनके फेसबुक से अचानक ही मंगलवार को मैसेज आने लगा की उनके किसी दोस्त की लड़की की एक्सीडेंट हो गया है और उन्हें पैसो की सख्त जरुरत है. फिर क्या लोगों ने सहानुभूति दिखाने लगे. इसके बाद उसने पेटम नंबर शेयर किया. जिस पर कई लोगों ने पैसे ट्रांसफर कर दिया.

लेकिन तभी एक मित्र ने सुरेश जी को फ़ोन कर हाल चल पूछने के लिए की किसका एक्सीडेंट हो गया है. यह बात सुनते ही सुरेश जी के हक्के बक्के उड़ गये. उन्होंने कहा ऐसा तो कुछ हुआ ही नही है, नही हमने किसी से पैसा माँगा है.




 


कोई सुरेश जी बनकर उनका फेसबुक हैक कर लिया है और उनके दोस्तों से पैसे मांगे है और उसने उनमे दोस्त की लड़की की एक्सीडेंट होने की बात मैसेज करके कहे गये है.




 




 


Tags:    

Similar News