नागरिकता बिल की आग दिल्ली में, चार मेट्रो स्टेशन पर नहीं रुकेगी ट्रेन जबकि कई रोड पर लगा लंबा जाम

Update: 2019-12-15 13:12 GMT

दिल्लीः जामिया नगर में हुई हिंसा के चलते किए गए ट्रैफिक डायवर्जन की वजह से रिंग रोड पर आश्रम, डीएनडी, बारापूला एलिवेटेड रोड समेत अन्य इलाकों में भारी जाम  लगा हुआ है. इलाके में गुजर रहे वाहनों का भारी दबाब बना हुआ. 

नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन के बाद दिल्ली मेट्रो ने 4 स्टेशनों पर मेट्रो सेवा बंद कर दी है.  सुखदेव विहार, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, ओखला विहार, जसोला विहार शाहीन बाग मेट्रो स्टेशन पर सभी गेट बंद कर दिए गये है. इन स्टेशनों पर मेट्रो ट्रेन नहीं रुकेगी. 

नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सुखदेव विहार स्टेशन पर नहीं रुकेगी मेट्रो, प्रवेश और निकास द्वार बंद किए गए. आश्रम का गेट नंबर 3 भी बंद किया गया है. इस पुरे मामले पर जामिया स्टूडेंट युनियन का प्रदर्शन पर बयान देते हुए कहा- हमारा हिंसा में कोई भी छात्र शामिल नहीं था.

छात्रों ने कहा कि ओखला के कुछ लोगों की तरफ से यह विरोध प्रदर्शन रखा गया था. सपॉर्ट करने कुछ स्टूडेंट्स गए थे क्योंकि हमारे आंदोलन के वक्त लोकल लोगों ने भी हमें सपॉर्ट किया था. मगर आज हुई हिंसा में हमारा कोई भी स्टूडेंट शामिल नहीं है. 

Tags:    

Similar News