दिल्ली के मुंडका में फर्नीचर गोदाम में लगी आग, दमकल की 21 गाड़ियां मौके पर मौजूद

दिल्ली में अभी अभी मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने की खबर मिली है.

Update: 2019-12-14 03:53 GMT

नई दिल्ली. दिल्ली के मुंडका इलाके में शनिवार तड़के एक फर्नीचर गोदाम में भीषण आग लग गई. तेज हवाओं के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की 21 गाड़ियां पहुंची हैं. आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं.

जानकारी के मुताबिक मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास लकड़ी के कारखाने में यह आग लगी है. इस घटना में अभी तक किसी को हताहत होने की खबर नहीं है.

बता दें कि बीते रविवार को भी दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी की एक इमारत में आग लग गई थी. इस अग्निकांड में 43 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई थी. मरने वाले ज्यादातर मजदूर बिहार के रहने वाले थे. ये सभी यहां बैग बनाने वाली फक्ट्री में काम करते थे.

शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी थी और चिंगारी नीचे रखे केमिकल के बॉक्स पर जा गिरा था. केमिकल पर गिरने के कारण चिंगारी काफी तैजी से फैल गई. जिसने देखते ही देखते विकराल आग का रूप ले लिया. आग और धुआं भरने से फैक्ट्री में कैद होकर रह गए 43 लोगों की मौत हो गई.

Tags:    

Similar News