गौतम गंभीर के खिलाफ शिकायत करने गई आप चारो खाने चित्त, क्या गंभीर के खौफ से घबराये केजरीवाल!

Update: 2019-04-24 12:20 GMT

क्रिकेटर गौतम गंभीर के चुनावी मैदान में उतरते ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच खलबली मच गई है. गंभीर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. उन्होंने मंगलवार को अपना नामांकन भरा था.


अगले ही दिन अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने गंभीर के नामांकन पर सवाल उठाते हुए इसे रद्द करने की मांग की थी. लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर ने गंभीर के नामांकन को सही माना है.आम आदमी पार्टी की दलील थी कि गंभीर ने नामांकन के दौरान जिस नोटरी स्टाम्प का इस्तेमाल किया था वो बैक डेट की थी. लेकिन इस पर गंभीर के वकील ने कहा कि आम आदमी पार्टी जिस चीज़ को बैक डेट की नोटरी स्टाम्प बता रही है वो दरअसल नोटरी रजिस्टर का सीरियल नम्बर है.


बाद में रिटर्निंग ऑफिसर ने गंभीर का नामांकन स्वीकार कर लिया. नामांकन भरने से पहले गंभीर ने कहा था, 'मैं बहुत उत्‍साहित हूं. मैं देश के लिए कुछ नया करने जा रहा हूं. मैं पीएम मोदी और बीजेपी की लीगेसी को आगे ले जाना चाहता हूंं. मैं वो करना चाहता हूं जो देश के लिए अच्‍छा है.'

Tags:    

Similar News