INX Media Case: पी चिदंबरम पर और कसा शिकंजा, CBI ने ED को दी पूर्व वित्त मंत्री की गिरफ्तारी की इजाजत

Update: 2019-10-15 11:05 GMT

नई दिल्ली:  दिल्ली कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदबंरम से 30 मिनट पूछताछ करने की अनुमति दी। ईडी कल उनसे तिहाड़ जेल में पूछताछ करेगी। कोर्ट ने पूछताछ करने के बाद जरूरत पड़ने पर ईडी को चिदंबरम को गिरफ्तार करने की भी अनुमति दी।

आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग (INX Media case) मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) को एक और झटका लगा है। सीबीआई कोर्ट ने ईडी (ED) को पूर्व वित्त मंत्री को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की इजाजत दे दी है. ईडी की टीम कल सुबह तिहाड़ जेल (Tihar Jail) जाकर पी चिदंबरम (P Chidambaram) को गिरफ्तार करेगी। इसके बाद जांच एजेंसी उन्हें कल शाम में ही कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी।


Tags:    

Similar News