शाहीन बाग का वीज़ा केजरीवाल और मनीष सिसोदिया देते है - गिरिराज सिंह

शाहीन बाग़ को लेकर बीजेपी और आप में मचा हुआ है घमासान

Update: 2020-01-28 05:03 GMT

दिल्ली के शाहीन बाग़ में मिडिया के साथ हुआ वाकिया वाकई शर्मनाक है. इसको लेकर दीपक चौरसिया और सुधीर चौधरी ने एक शो किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि शाहीन बाग़ के प्रदर्शनकारी कहते हैं हमें वहाँ घुसने की इजाज़त नहीं है.

'सुधीर ने कहा है कि शाहीन बाग़ में जाने के लिए अब अलग वीज़ा लेना होगा? क्या शाहीन बाग़ में ख़त्म हो जाती है भारत की सीमा? कश्मीर की तरह यहाँ Go Back के नारे लग रहे हैं. इतनी असहनशीलता? क्या 370 धारा लगी है शाहीन बाग़ में जो किसी से परमिशन लेकर जाना होगा. 

इस बात पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि हमे तो लग रहा है आप अटारी -बाघा बॉर्डर पर खड़े है..आप हिन्दुस्तान में ....बीच मे नो मेन्स लैंड...और उस तरफ .....?. शाहीन बाग का वीज़ा केजरीवाल और मनीष सिसोदिया देते है. 



बता दें कि बीते दिन शाहीन बाग़ में दीपक चौरसिया के साथ कुछ अभद्रता की गई. जिसको लेकर मिडिया में नाराजगी बनी हुई है. वहीं अब दिल्ली का चुनाव शाहीन बाग़ बनाम अरविन्द केजरीवाल बनता नजर आ रह है. 


Tags:    

Similar News