बीजेपी पर मनीश सिसोदिया का हमला , तीन दिन में जारी करे रिर्पोर्ट

Update: 2019-12-28 14:28 GMT

नई दिल्ली:दिल्‍ली सरकार के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी को निशाना बनाते हुए पार्टी को तीन दिनों की मोहलत दी है। उन्‍होंने भाजपा को कहा है कि अगर आप तीन दिनों के भीतर एमसीडी पर अपनी रिपोर्ट कोर्ड पेश करें नहीं तो हम एक सप्ताह में भाजपा की एमसीडी रिपोर्ट हम जारी करेंगे।

बताया कि एमसीडी में भाजपा की 12 साल से सरकार है। उन्‍होंने भाजपा से सवाल पूछा कि आखिर भाजपा की दिल्‍ली में हर तरफ इतना कूड़ा क्‍यों है? उन्‍होंने भाजपा से स्‍कूलों की हालत को लेकर भी सवाल पूछा कि आखिर एमसीडी स्‍कूलों की हालत इतनी बुरी क्‍यों है।

असपताल की हालत पर भी भाजपा को घेरा

भाजपा पर चौतरफा हमले करते हुए कहा कि डिस्‍पेन्‍सरी-अस्‍पतालों में 12 साल से क्‍या काम किया। बाजार में हर तरफ सीलिंग रुकवाने में फेल क्‍यों। रेहड़ी पटरी वालों से एमसीडी की वसूली क्‍यों नहीं रुक रही। अपना घर बनाने वालों से भाजपा पार्षद उगाही क्‍यों करते हैं।


दिल्‍ली में होने वाले है विधानसभा चुनाव

बता दें कि दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव की आटह हो चुकी है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्‍यारोप कर रही हैं। इसी कड़ी में दिल्‍ली की सत्‍तासीन आम आदमी पार्टी भाजपा पर हमलावर है। मोदी की चुनावी रैली के बाद से दिल्‍ली में चुनावी फिजां का माहौल जमने लगा है। सभी पार्टियां अपनी-अपनी जमीन को मजबूत करने में लगे हैं। इस चुनाव में जहां आम आदमी पार्टी को अपने पिछले प्रदर्शन को बरकार रखने की चुनौती है वहीं भाजपा और कांग्रेस को सत्‍ता में लौटने की पुरजोर कोशिश में है।

Tags:    

Similar News