दिवाली से पहले MCD ने दिल्लीवालों को दिया ये तोहफा

Update: 2019-10-15 13:23 GMT

एमसीडी ने दिवाली से पहले दिल्लीवालों के लिए बड़ा ऐलान किया है. मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी नेता विजय गोयल ने कहा कि अब दिल्ली में 500 वर्ग मीटर तक के मकान के लिए नगर निगम की एनओसी के बगैर किसी भी आर्किटेक्ट से नक्शा बनवाकर निगम की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड कर मकान बनवा जा सकेगा.

अब तक 150 वर्ग मीटर तक के मकानों के लिए छूट थी. उन्होंने कहा कि ट्रेड लाइसेंस के लिए अब ज्यादा कागजों की जरूरत नहीं है. अब अनॉथोराइज्ड कॉलोनियों के लोग भी ट्रेड लाइसेंस ले सकेंगे. यानी अब अनॉथोराइज्ड कॉलोनियों में भी छोटे उघोग खोले जा सकेंगे.

वहीं, सीलिंग की तलवार से दिल्ली के घरेलू उघोगों को अब राहत मिलेगी. अब 11 किलोवाट के बिजली कनेक्शन और अधिकतम 9 लेबर्स तक के छोटे व्यापार को सीलिंग से छूट रहेगी. 

Tags:    

Similar News