मोदी जब भी डरता है, पुलिस को आगे करता है!

सीसैट पीड़ित, यूपीएससी छात्र, युवा सत्ता, UPSC के हज़ारों युवा,गुहार है,#CompensatoryAttempts

Update: 2019-01-05 09:32 GMT

सीसैट पीड़ित यूपीएससी छात्रों ने कहा कि क्या सत्ता का नशा इस कदर सर चढ़ गया है कि जो युवा सत्ता में लेकर आये थे, उन्हें ही नज़रअंदाज़ कर दिया? UPSC के हज़ारों युवाओं की एक ही गुहार है:#CompensatoryAttempts  हमारे पांच दोस्त भूख हड़ताल पर भी है, पर सरकार को न उनके भविष्य की परवाह है न ही उनकी सेहत की। अगर इन साथियों को कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? 


सीसैट पीड़ित यूपीएससी छात्रों की बात सुनने की बजाए बार बार हमपर बल प्रयोग किया जा रहा है। इस कड़ाके की ठंढ में रात को आग बुझाना, प्रदर्शनस्थल पर पानी फेंकना, ज़ोर ज़बरदस्ती और हर यातना दी जा रही, बस हमारी बात नहीं सुनी जा रही। यह बात सीसैट पीड़ित यूपीएससी छात्रों ने कही। 


सीसैट पीड़ित यूपीएससी छात्रों की इस बात का समर्थन स्वराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव भी इसके समर्थन में  आ गये है। उनका कहना है कि देश के कर्णधार युवाओं की बात को सरकार को सुनना चाहिए और उस पर अमल भी करना चाहिए।
 

 

Similar News